विविध भारत

ममता की सुरक्षा में चूक को लेकर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा निदेशक समेत इन पर गिरी गाज

Highlights डीएम विभू गोएल के साथ एसपी प्रवीण प्रकाश को भी पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने डीएम विभू गोयल की जगह स्मिता पाटिल को ये जिम्मेदारी दे।

less than 1 minute read
ममता बनर्जी।

नई दिल्ली। नंदीग्राम मामले को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई कर सीएम ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को पद से हटा डाला है। चुनाव आयोग के अनुसार ममता की z+ सुरक्षा को लेकर सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय प्राथमिक कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहने पर एक सप्ताह के अंदर उनके खिलाफ आरोप तय होने चाहिए।

वहीं इसके अलावा चुनाव आयोग ने ईस्ट मिदनापुर के डीएम विभू गोएल के साथ एसपी प्रवीण प्रकाश को भी पद से हटा दिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपने कर्तव्य में लापरवाही बरती है।

चुनाव आयोग ने डीएम विभू गोयल की जगह स्मिता पाटिल को ये जिम्मेदारी दे डाली है। चुनाव आयोग ने पंजाब के पूर्व डीजीपी इंटेलिजेंस अनिल कुमार शर्मा को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करा है।

वहीं विवेक दुबे के अतिरिक्त एके शर्मा दूसरे विशेष पुलिस पर्यवेक्षक होंगे। यही नहीं चुनाव आयोग ने मामले की जांच अगले 15 दिनों में पूरी करने के साथ 31 मार्च तक चुनाव आयोग को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि नंदीग्राम में अपने चुनाव अभियान के दौरान सीएम ममता बनर्जी के पैरों में चोट लगी थी। ममता ने आरोप लगाया कि उनके पैर को कुचलने की कोशिश हुई। हालांकि चुनाव आयोग ने अब साफ करा है कि यह कोई हमला नहीं था बल्कि एक दुर्घटना थी।

Published on:
14 Mar 2021 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर