
30 नवंबर तक पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक।
नई दिल्ली। देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण को देखते हुए सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पटाखों पर बड़ा फैसला सुनाया है। एनजीटी ने कहा कि 9 से 30 नवंबर की मध्य रात्रि तक दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 30 नवंबर के बाद प्रतिबंध की समीक्षा की जाएगी।
केजरीवाल ने भी पटाखे न जलाने की अपील की थी
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने दिल्ली के दो करोड़ लोगों से अपील की थी वो इस बार पटाखे न फोड़ें। सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवालों के साथ लक्ष्मी पूजा करने की घोषणा की है। लक्ष्मी पूजा का लाइव प्रसारण टीवी पर किया जाएगा। सीएम की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने भी पटाखां की बिक्री को लेकर जारी लाइसेंस को 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दिया है।
Updated on:
09 Nov 2020 12:12 pm
Published on:
09 Nov 2020 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
