
सरकारी अस्पतालों में आरटी-पीसीआर टेस्ट फ्री।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया। इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली में आरटी-पीसीआर परीक्षणों की दरें कम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट निःशुल्क किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के इस फैसले से निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण कराने वालों को भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कम समय में कोरोना को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी है।
अलका लांबा ने सीएम पर साधा निशाना
एक दिन पहले दिल्ली कांग्रेस ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में अरविंद केजरीवाल सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया था। पूर्व विधायक अलका लांबा ने रविवार को कहा था कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के वास्तविक संख्या कम दिखा रही है। उन्होंने कहा कि प्रति 10 लाख की संख्या पर 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की जरुरत है। जबकि नवंबर महीने में प्रतिदिन 2,700 टेस्ट ही किए जा रहे हैं।
Updated on:
30 Nov 2020 12:27 pm
Published on:
30 Nov 2020 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
