
ट्विटर हैंडल से हिंसा को लेकर किए गए भड़काव ट्विट।
नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में खालिस्तानियों के हाथ होने के सबूत मिले हैं। दिल्ली हिंसा की साजिश खालिस्तानी ट्विटर हैंडल से रची गई थी। यही वजह है कि हिंसा के बाद खालिस्तानी ट्विटर हैंडल दिल्ली पुलिस की रडार पर आ गए हैं।
डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस खालिस्तानी ट्विटर हैंडल की पहचान कर उसके कंटेंट को डंप करने में जुटी है। इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है कि ट्विटर हैंडल कहां, कब और किसने बनाए।
बता दें कि 26 जनवरी को इन खालिस्तानी ट्विटर हैंडल्स से हिंसा को लेकर कई भड़काऊ ट्वीट किए गए थे। यह सिलसिला अब भी जारी है। हिंसा के अगले दिन ट्विटर ने 550 एकाउंट सस्पेंड किए थे। ट्विटर ने बताया कि हिंसा भड़काने और धमकी पर नियमों का उल्लंघन करने के बाद ऐसे ट्विटर हैंडल्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया है। ट्विटर ने कहा कि हम बेहद करीब से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
Updated on:
29 Jan 2021 10:39 am
Published on:
29 Jan 2021 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
