24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, खालिस्तानियों के हाथ होने के मिले सबूत

खालिस्तानियों ने रची साजिश। डिटेल खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस।

less than 1 minute read
Google source verification
delhi violence

ट्विटर हैंडल से हिंसा को लेकर किए गए भड़काव ट्विट।

नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में खालिस्तानियों के हाथ होने के सबूत मिले हैं। दिल्ली हिंसा की साजिश खालिस्तानी ट्विटर हैंडल से रची गई थी। यही वजह है कि हिंसा के बाद खालिस्तानी ट्विटर हैंडल दिल्ली पुलिस की रडार पर आ गए हैं।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा - अहंकार से पेट नहीं भरता

डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस खालिस्तानी ट्विटर हैंडल की पहचान कर उसके कंटेंट को डंप करने में जुटी है। इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है कि ट्विटर हैंडल कहां, कब और किसने बनाए।

बता दें कि 26 जनवरी को इन खालिस्तानी ट्विटर हैंडल्स से हिंसा को लेकर कई भड़काऊ ट्वीट किए गए थे। यह सिलसिला अब भी जारी है। हिंसा के अगले दिन ट्विटर ने 550 एकाउंट सस्पेंड किए थे। ट्विटर ने बताया कि हिंसा भड़काने और धमकी पर नियमों का उल्लंघन करने के बाद ऐसे ट्विटर हैंडल्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया है। ट्विटर ने कहा कि हम बेहद करीब से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग