18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona से बड़ी राहतः देश में पहली बार सक्रिय केस से ज्यादा हुई कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या

Coronavirus संकट के बीच आई राहत की बड़ी खबर देश में पहली बार Active Case के मुकाबले कोरोना से ठीक होने वाले केसों की संख्या China के Wuhan से आगे निकला Mumbai

2 min read
Google source verification
Corona recoveries overtake active case first time

देश में पहली बार कोरोना के सक्रिय मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown ) के बाद शुरू हुए अनलॉक-1 ( Unlock 1.0 ) में सरकार ने कई क्षेत्रों में ढील बढ़ा दी। इस ढील के बीच भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus ) के मामले जबरदस्त उछाल देखने को मिला। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख 76 हजार को पार कर चुकी है। लेकिन कोरोना के बढ़ते इस खतरे के बीच एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है।

देश में कोरोना की दस्तक के बाद से लेकर अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों ( Corona Active Case ) की तुलना में स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या ज्यादा है। यानी कोरोना की जंग को जीतने के लिए भारत पूरा जोर लगा रहा है।

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के कई राज्यों में अगले 48 घंटे में होगी झमाझम बारिश

पिछले कुछ महीनों से कोरोनावायरस के आंकड़ों ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। लेकिन इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) जो आंकड़े पेश किया है जो काफी सुकून देने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 33 हजार 632 है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 35 हजार 205 हो गया है।

वुहान से आगे निकला मुंबई
इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसद से उपर पहुंच गई है। वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई 51 हजार से अधिक मामलों के साथ चीन के बुहान से आगे निकल गई है। वुहान में ही कोरोना वायरस पहली बार सामने आया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस बीच, भारत ने लगातार छठे दिन 9,500 कोविद -19 के मामले दर्ज किए और बुधवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में 279 मौतें हुईं।

जिन 279 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 120 महाराष्ट्र में, 33 गुजरात में, 31 दिल्ली में, 21 तमिलनाडु में, 18 उत्तर प्रदेश में, 11 तेलंगाना में, 10 पश्चिम बंगाल में, नौ राजस्थान में, छह मध्य प्रदेश और हरियाणा में हैं।
जम्मू और कश्मीर में तीन, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में दो, और बिहार, झारखंड और त्रिपुरा में एक-एक।

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें 10 दिन बाद कब और कहां से चल रही हैं ट्रेनें

कुल 7,745 लोगों में से, 3,289 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात 1,313, दिल्ली 905, मध्य प्रदेश 420, पश्चिम बंगाल 415, तमिलनाडु 307, उत्तर प्रदेश 301, राजस्थान 255 और तेलंगाना 148 मौत हुई हैं।

आंध्र प्रदेश में मौत का आंकड़ा 77, कर्नाटक में 66 और पंजाब में 55 तक पहुंच गया। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि हरियाणा से 45, बिहार से 32, केरल से 16, उत्तराखंड से 13, ओडिशा से नौ, झारखंड से आठ और छत्तीसगढ़ से छह लोगों की मौत हुई है।