
नई दिल्ली। 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के दो विमान ने भारत पर हवाई हमला करने की कोशिश की थी। जवाब में भारत की ओर से भी कार्रवाई की गई और भारत का एक विमान PoK की ओर गिर गया था। इसी विमान में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान तैनात थे। हालांकि, अभिनंदन को बाद में वापस लौटा दिया गया था। लेकिन, इस घटना को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस विमान में विंग कमांडर अभिनंदन मौजूद थे उसका रेडियो जाम हो गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंट्रोल रूम से कई बार अभिनंदन को मैसेज भेजा गया था, लेकिन विंग कमांडर तक संदेश नहीं पहुंच पाया। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद वायुसेना उप-प्रमुख ने केंद्र सरकार को इसकी पूरी रिपोर्ट भेजी थी और पूरे ऑपरेशन को विस्तार से समझाया था। अब केंद्र सरकार ने इस मामले में बड़ा कदम उठाया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक प्रपोजल को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने पर काम करेगा, जिसके तहत लड़ाकू विमान में बैठे पायलट और ग्राउंड पर मौजूद कंट्रोल रूम का रेडियो जाम नहीं होगा। दरअसल, जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए थे। क्योंकि, पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट पर एयरस्ट्राइक किया था और जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर बम बरसाए थे।
इसके बाद पाकिस्तान की ओर से कुछ विमान भारत में घुसे थे, जिनको भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया था। इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 विमान को गिरा दिया था, लेकिन दूसरे विमान का पीछा करते हुए अभिनंदन PoK तक पहुंच गए थे और उनका विमान PoK में गिर गया था।
Published on:
26 Sept 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
