11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

LAC : सिक्किम के नकुला में भारत-चीन सेना के बीच झड़प, ड्रैगन के 20 जवान घायल

सिक्किम के नकुला में तीन दिन पहले हुई थी झड़प। भारतीय सेना ने पीएलए को दिया था मुंहतोड़ जवाब। नकुला झड़प में चार भारतीय सैनिक भी घायल।

less than 1 minute read
Google source verification
sikkim

तीन दिन पहले सिक्किम के नकुला में झड़प हुई थी।

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर जारी वार्ता के बीच बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते भारत और चीन के सैनिकों के बीच एलएसी पर हुई झड़प में पीएलए के 20 सैनिक घायल हुए हैं। नकुला झड़प में चार भारतीय सैनिक भी घायल हुए हैं। सक्किम के नकुला में झड़प के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने के बाद चीनी सैनिक वापस लौट गए थे। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है।

मोल्डो में 15 घंटे तक हुई बातचीत

बता दें कि इस घटना के बाद चीन ने भारत से बातचीत की पेशकश की थी। इसके बाद मोल्डो में रविवार को भारत और चीन के बीच सीमा विवाद समाधान को लेकर नौवें दौर की बातचीत लगभग 15 घंटे तक चली। भारत ने चीन से साफ शब्दों में कह दिया है कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मई, 2020 से पहले की स्थिति बहाल करे। बता दें कि लद्दाख से लगते एलएसी पर मई के बाद से ही दोनों देश के बीच तनाव की स्थिति है। दोनों देशों के 50-50 हजार सैनिक पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग