
किसान संघों के नेता कृषि कानूनों की समाप्ति से कम पर आंदोलन समाप्त करने को राजी नहीं।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार और किसान संघों के नेताओं के बीच कृषि कानूनों को लेकर तकरार जारी है। इस मुद्दे पर आज विज्ञान भवन में दो बजे से आठवें दौर की बातचीत होगी। इस बीच अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान निकलेगा या नहीं यह केंद्र सरकार पर निर्भर है। अगर सरकार चाहेगी तो समस्या का समाधान निकल आएगा।
उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि सरकार किसानों के आंदोलन के खिलाफ है और हमारे संघर्ष को खत्म करना चाहती है। हमें उम्मीद है कि सरकार किसानों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाएगी।
किसान अपने स्टैंड पर कायम
वहीं आज की बातचीत में शामिल होने के लिए किसान संघों के नेता सिंधु बॉर्डर, गाजीपुर व अन्य स्थाानों से विज्ञान भवन के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि आज सरकार और केंद्र के बीच कृषि कानूनों के मुद्दे पर बातचीत होनी है। किसान संघों के नेता अपने स्टैंड पर कायम हैं। इतना ही नहीं तीनों कृषि कानूनों की वापसी के साथ एमएसपी पर नया कानून भी चाहते हैं।
Updated on:
04 Jan 2021 01:11 pm
Published on:
04 Jan 2021 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
