
पाक 300 आतंकियों को भारत भेजने के फिराक में।
नई दिल्ली। एक दिन पहले जैसलमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को चेतावनी देने के बाद आज बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी राजेश मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारतीय सीमा मेें आतंकियों को भेजने की साजिश पर पर काम कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगभग 300 आतंकी भारत सीमा में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम पाक के साजिश को सफल नहीं होने देंगे। हम इसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।
अपने रवैये से बाज आए पाक
बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी का बयान पीएम मोदी की ओर से पाक को चेतावनी देने के आया है। पीएम मोदी ने कल जैसलमेर में सेना के जवानों से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान को अपने रवैये से बाज आने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो हम उसे सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद जम्मू.कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कश्मीर समास्या का समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार से रविवार को बातचीत का पहल करने की अपील की है।
Updated on:
15 Nov 2020 11:36 am
Published on:
15 Nov 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
