scriptराकेश टिकैत का बड़ा बयान – अपनी जिद्द से बाज आए सरकार, कानूनों की वापसी किसानों के सम्मान की बात | Big statement of Rakesh Tikait - Government comes out of its stubbornness, return of laws is a matter of respect for farmers | Patrika News
विविध भारत

राकेश टिकैत का बड़ा बयान – अपनी जिद्द से बाज आए सरकार, कानूनों की वापसी किसानों के सम्मान की बात

अब तो किसान हरगिज आंदोलन वापस नहीं लेंगे।
सरकार की भलाई इसी में है कि अपनी जिद्द से पीछे हट जाए।

Dec 09, 2020 / 02:50 pm

Dhirendra

rakesh tikait

अब तो किसान हरगिज आंदोलन वापस नहीं लेंगे।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को संपन्न होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब हम सरकार के प्रस्ताव पर आज की बैठक में रणनीति बनाएंगे। फार्म बिलों को लेकर केंद्र प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। लेकिन एक बात तय है। किसान पीछे नहीं हटेंगे। न ही अपना आंदोलन वापस लेंगे। ऐस इसलिए कि अब कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन किसानों के मान-सम्मान का मुद्दा हो गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1336574003041902592?ref_src=twsrc%5Etfw
कानून तो वापस लेना ही होगा

राकेश टिकैत ने कहा कि बेहतरी तो इसी में है कि सरकार तीनों कानून वापस ले ले। उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि क्या सरकार कानून वापस नहीं लेगी? तो क्या किसानों पर अत्याचार होगा। अगर सरकार जिद्दी है तो किसान भी अपने स्टैंड पर कायम रहेंगे। कानून तो सरकार को वापस लेना होगा।

Home / Miscellenous India / राकेश टिकैत का बड़ा बयान – अपनी जिद्द से बाज आए सरकार, कानूनों की वापसी किसानों के सम्मान की बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो