
अब तो किसान हरगिज आंदोलन वापस नहीं लेंगे।
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को संपन्न होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब हम सरकार के प्रस्ताव पर आज की बैठक में रणनीति बनाएंगे। फार्म बिलों को लेकर केंद्र प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। लेकिन एक बात तय है। किसान पीछे नहीं हटेंगे। न ही अपना आंदोलन वापस लेंगे। ऐस इसलिए कि अब कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन किसानों के मान-सम्मान का मुद्दा हो गया है।
कानून तो वापस लेना ही होगा
राकेश टिकैत ने कहा कि बेहतरी तो इसी में है कि सरकार तीनों कानून वापस ले ले। उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि क्या सरकार कानून वापस नहीं लेगी? तो क्या किसानों पर अत्याचार होगा। अगर सरकार जिद्दी है तो किसान भी अपने स्टैंड पर कायम रहेंगे। कानून तो सरकार को वापस लेना होगा।
Updated on:
09 Dec 2020 02:50 pm
Published on:
09 Dec 2020 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
