scriptBihar Assembly Polls: शेखपुरा में पीठासीन पदाधिकारी बेहोश, पहले घंटे में 5 फीसदी मतदान | Bihar Assembly Polls Presiding officer unconscious in Shekhpura Booth 5 percent voting firs hour | Patrika News

Bihar Assembly Polls: शेखपुरा में पीठासीन पदाधिकारी बेहोश, पहले घंटे में 5 फीसदी मतदान

Published: Oct 28, 2020 09:45:06 am

Bihar Assembly Election शेखपुरा के हथियावां मीडिल स्कूल बूथ पर पीठासीन अधिकार हुए बेहोश
अस्पताल में चल रहा पीठासीन अधिकारी का इलाज
शुरुआती एक घंटे में 5 फीसदी हुई वोटिंग

Bihar First Phase Voting

बिहार में पहले चरण का मतदान जारी

नई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह सात बजे से बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly
Election ) के पहले चरण में 71 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। शेखपुरा बूथ पर पीठासीन अधिकारी ( Presiding Officer ) के बेहोश होने की जानकारी मिली है।
दरअसल शेखपुरा के हथियावां मीडिल स्कूल बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में ही उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। इधर, शेखपुरा विधानसभा के बूथ संख्या 154 पर मतदान कर्मियों पर मतदान बाधित करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने हंगामा किया है।
त्योहार के मौके पर भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, आज से शुरू हुई ये ट्रेनें, मिलेगी बड़ी सुविधा

https://twitter.com/hashtag/BiharAssemblyElection2020?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं पहले चरण के मतदान के पहले घंटे की बात करें तो सुबह आठ बजे तक 5 फीसदी मतदान हुआ है। पटना में सबसे ज्यादा 4 फीसदी वोट पड़े जबकि औरंगाबाद में ढाई प्रतिशत मतदान हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो