नई दिल्लीPublished: Jun 03, 2021 10:02:38 pm
Anil Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 121 टीका एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी टीका एक्सप्रेस वैन तमाम शहरी इलाकों में जाएगी और लोगों को टीका लगाएगी। इस मौके पर सीएम सीएम नीतीश ने आरटीपीसीआर जांच के लिए चार टेस्टिंग वैन को भी हरी झंडी दिखाई।
पटना। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर वैक्सीनेशन को लेकर प्रबंध कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने लोगों को उनके घर के पास ही वैक्सीन मिले इसकी व्यवस्था करना का प्रयास किया है।