scriptPatrika Positive News started ambulance service after friend death | Patrika Positive News: कोरोना से मित्र की मौत के बाद जरूरतमंदों के लिए बनाया ट्रस्ट, एंबुलेंस सेवा शुरू की | Patrika News

Patrika Positive News: कोरोना से मित्र की मौत के बाद जरूरतमंदों के लिए बनाया ट्रस्ट, एंबुलेंस सेवा शुरू की

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2021 12:47:28 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Patrika Positive News: दोस्त की मौत के दस दिनों के अंदर एक एंबुलेंस खरीदी और जनसेवा को समर्पित कर दिया। मृत दोस्त के बेटे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

son of died friend
एंबुलेंस को मृतक के पुत्र अंशु अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर जन सेवा के लिए रवाना किया।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बम्हनीडीह में कोरोना के कारण बीते दिनों कई मौतें हुईं। इस दौरान कुछ युवाओं ने मिलकर एबुलेंस सेवा शुरू करवाई है। इसके साथ एक चैरिटेबल ट्रस्ट की भी स्थापना की है। कुछ दिनों पूर्व बम्हनीडीह के व्यवसायी संतोष अग्रवाल (38) की कोरोना से मौत हो गई। अचानक हुई मौत के कारण उनके मित्रों को गहरा धक्का लगा। उन्होंने समाजसेवा की ठानी और दस दिन के अंदर एक एंबुलेस खरीदी और जनसेवा को समर्पित कर दिया। इसके साथ एक चेरिटेबल ट्रस्ट भी बनाया। पत्रिका पॉजिटिव न्यूज (Patrika Postive News) के जरिए हम आपकों ऐसे लोगों से रूबरू करा रहे हैं जो इस संकट की घंड़ी में पीड़ितों की सेवा में जुटे हुए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.