13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: चीन को दलाई लामा का संदेश- उनके पास बंदूक तो हमारे पार सच्चाई की ताकत

इस समय बिहार भ्रमण पर तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा दलाई लामा ने चीन और कम्युनिस्ट सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा- सच्चाई की ताकत बंदूक की ताकत से अधिक शक्तिशाली होती है

2 min read
Google source verification
f.png

,,

नई दिल्ली। तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा ( Tibetan spiritual leader Dalai Lama ) इस समय बिहार भ्रमण पर है। मंगलवार को बोध गया ( Bodh Gaya ) पहुंचे दलाई लामा ने चीन और वहां की कम्युनिस्ट सरकार ( Communist government ) पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सच्चाई की ताकत बंदूक की ताकत से अधिक शक्तिशाली होती है। यह जवाब उन्होंने उस सवाल के जवाब में दिया, जब उनसे पूछा गया कि वह चीन ( China ) को क्या संदेश देना चाहते हैं।

आपको बता दें कि दलाई लामा 6 जनवरी तक बोध गया में रुकेंगे। दलाई लामा ( Dalai Lama ) दीक्षा और प्रवचन के लिए मंगलवार को मुंबई से बोधगया पहुंचे।

अमृता फडणवीस की उद्धव पर टिप्पणी से शिवसेना में उबाल, विरोध में किया प्रदर्शन

असम में लागू नहीं होगा NPR, 2021 की जनगणना के पहले पूरा होगा काम

बोधगया पहुंचे दलाई लामा से जब पत्रकारों ने चीन को लेकर सवाल किए तो उन्होंने बेबाकी के साथ उनके सवालों का जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि 'चीन के कम्युनिस्टों के पास बंदूक की ताकत है, लेकिन हमारे पास सच्चाई की ताकत है। सच्चाई की ताकत बंदूक की ताकत से अधिक प्रभावशाली होती है।

गौरतलब है कि तिब्बत की निवासियों की बगावत पर चीन ( China ) की दमनकारी नीति के बाद 14वें दलाई लामा को 1959 में भारत में शरण लेनी पड़ी थी।

बिहार के पूर्णिया में मिला बच्ची का शव मिला, रेप के बाद हत्या का अंदेशा

जानकारी के अनुसार दलाई लामा बोधगया स्थित तिब्बती मॉनस्ट्री में रुके हैं।

इसके चलते यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि गया पहुंचे दलाई लामा से मिलने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।