
पीएम मोदी और राहुल गांधी की चुनावी सभा।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election 2020 ) की सरगर्मी तेज है। एक ओर जहां आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। वहीं, दूसरी ओर कई सीटों पर आज दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ चुनावी रैली भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां बिहार में तीन चुनावी सभाएं करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो सीटों पर अपनी हुंकार भरेंगे।
बिहार में आज पीएम और राहुल की हुंकार
बिहार में इन दिनों नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इस चुनाव में कोई पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लिहाजा, पूरी ताकत झोंक दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ताबड़तोड़ तीन चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी आज जहां जाएंगे, उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज ताबड़तोड़ दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज दरभंगा कुशेश्वर स्थान और वाल्मीकिनगर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इन दोनों के अलावा भी कई नेता आज हुंकार भरेंगे।
Published on:
28 Oct 2020 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
