
राहुल गांधी ने दी मतदान की शुभकामानाएं।
नई दिल्ली। बिहार विधासभा चुनाव (Bihar Election) के लिए आज पहले चरण की वोटिंग जारी है। 16 जिलों की 71 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है। सभी नेता लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदान की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार न्याय, रोजगार और किसान-मजदूर के लिए वोट करें।
राहुल गांधी की ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए, आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।'इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक हैश टैग भी लिखा #आज_बदलेगा_बिहार। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों से वोट करने की अपील की। गौरतलब है कि पहले चरण में 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम मशीन में कैद होगी। यहां आपको बता दें कि राहुल गांधी आज बिहार में दो चुनावी सभा भी करेंगे।
Published on:
28 Oct 2020 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
