6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के दरभंगा में 14 किलो सोना और दो लाख रुपये नकद की लूट, प्रशासन पर उठे सवाल

Highlights अपराधियों में 25 से 30 राउंड की फायरिंग भी की है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब आठ हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Loot of gold in Bihar

नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा में बुधवार को दिन के उजाले में बंदूकधारी बदमाशों ने 14 किलो सोना और दो लाख रुपये कैश एक दुकान से लूटा। घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार की है। बदमाशों ने सुनील लट की दुकान पर धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक, अपराधियों में 25 से 30 राउंड की फायरिंग भी की है। अपराधियों ने जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया है वहां से एसपी ऑफिस और विधायक का आवास काफी नजदीक है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इस लूट को 'महाजंगलराज का महाडरावना नजारा' बताया है। बता दें, दरभंगा में ज्वेलर्स से बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब आठ हथियारबंद बदमाशों ने लूटमारी को अंजाम दिया।

राबड़ी बोली-गुंडों को रोकिए

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला। राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के महासुशासनी महाजंगलराज में महालूट, महाडकैती, महाहत्याओं की खौफनाक महाबहार है। महासमीक्षा बैठकों की महानौटंकी छोड़ अपने महागुंडों को रोकिए।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग