
नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा में बुधवार को दिन के उजाले में बंदूकधारी बदमाशों ने 14 किलो सोना और दो लाख रुपये कैश एक दुकान से लूटा। घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार की है। बदमाशों ने सुनील लट की दुकान पर धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक, अपराधियों में 25 से 30 राउंड की फायरिंग भी की है। अपराधियों ने जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया है वहां से एसपी ऑफिस और विधायक का आवास काफी नजदीक है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इस लूट को 'महाजंगलराज का महाडरावना नजारा' बताया है। बता दें, दरभंगा में ज्वेलर्स से बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब आठ हथियारबंद बदमाशों ने लूटमारी को अंजाम दिया।
राबड़ी बोली-गुंडों को रोकिए
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला। राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के महासुशासनी महाजंगलराज में महालूट, महाडकैती, महाहत्याओं की खौफनाक महाबहार है। महासमीक्षा बैठकों की महानौटंकी छोड़ अपने महागुंडों को रोकिए।
Updated on:
09 Dec 2020 08:50 pm
Published on:
09 Dec 2020 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
