
बिहार सरकार ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वारियर्स की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की।
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना कहर के बीच नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने के मकसद से बिहार के सभी डॉक्टरों और हेल्थकर्मियों की छुट्टियों पर पांच अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम कोरोना संकट के मद्देनजर उठाया गया है। साथ ही सभी से इस मुहिम में सहयोग की अपील भी की है।
24 घंटे में 154 की मौत
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,726 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,15,14,331 हो गई है। वहीं 154 नई मौतों के बाद कोविड—19 से कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है।
वर्तमान में देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,71,282 है। वहीं कोरोना इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,10,83,679 हो गई है।
Updated on:
19 Mar 2021 12:03 pm
Published on:
19 Mar 2021 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
