
मथुरा: बारात चढ़ाने को लेकर ग्रामीणों और बारातियों में हुई जमकर मारपीट, देखें वीडियो
पटना। बिहार के नालंदा जिले में रविवार को एक शादी में जमकर मारपीट हुई। मामला मिठाई न खिलाने से जुड़ा हुआ है। बारात में आए कुछ युवकों को रसगुल्ला न दिए जाने पर वे भड़क गए और देखते ही देखते लड़की वालों की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट में लड़की पक्ष के दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना नालंदा जिले के मणिराम अखाड़ा क्षेेत्र के पास की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को शेखपुरा निवासी सुधीर प्रसाद की बेटी की शादी थी। उन्होंने शादी का समारोह नालंदा में आयोजित किया था। बिहार शरीफ निवासी पप्पू प्रसाद अपने बेटे की बारात लेकर पहुचे थे। द्वारचार की रस्म के बाद बारातियों को भोजन कराया जा रहा था।
भोजन के दौरान बारात में आए कुछ युवक बार-बार रसगुल्ला देने की मांग कर रहे थे। जब खाना परोसने वाले व्यक्ति ने इसके लिए मना किया, तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद खाना खा रहे युवक वहां से उठकर बाहर चले गए और बाकी लोग अन्य कार्यक्रमों में लग गए।
लगभग दो घंटे बाद खाना खाने से उठकर गए युवक 20-25 व्यक्तियों के साथ वहां आ धमके और उनके हाथ में लाठी-डंडे और रॉड थीं। इन युवकों ने आते ही लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और लड़की वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में लड़की के मां-बाप, भाई समेत 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तमाम लोगों को छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी।
इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। हालांकि जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया। यहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर थी, जिसके चलते उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। घटना के बाद लड़की पक्ष ने शादी की रस्म रोक दी और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Updated on:
16 Jul 2018 04:09 pm
Published on:
16 Jul 2018 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
