18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: Home Isolation में तड़प-तड़प कर corona मरीज की मौत, लाश तक उठाने के लिए नहीं तैयार

Coronavirus को लेकर Bihar से झकझोरने वाला मामला Home Isolation में कोरोना मरीज की मौत, लाश तक उठाने वाला नहीं कोई

2 min read
Google source verification
Bihar: Home Isolation corona patient died

कोरोना वायरस को लेकर बिहार से सनसनीखेज मामला।

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) की चपेट में है। आलम ये कि लॉकडाउन ( India Lockdown ) के बावजूद यह महामारी काफी तेजी से फैलता जा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना ( COVID-19 ) को लेकर बिहार ( coronavirus in Bihar ) से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सनसनी मचा दी है। बताया जा रहा है कि होम आइसोलेशन ( Home Isolation ) में एक कोरोना मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इतना नहीं घंटों तक उसकी लाश पड़ी रही, लेकिन प्रशासन की ओर से उसे कोई ले जाने तक नहीं आया।

होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज की मौत

पूरा मामला पटना सिटी ( Patna City ) की है। बताया जा रहा है कि हरिमंदिर गली ( Hari Mandir Gali ) में एक कोरोना मरीज ( Corona Patient ) को होम आइसोलेशन में रखा गया था। लेकिन, बुधवार को मरीज की मौत हो गई। इस बात की सूचना पुलिस ( Bihar Police ), स्वास्थ्यकर्मी से लेकर प्रशासन की दी गई। लेकिन, शव ( Dead Body ) को उठाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। वहीं, जब लाश को लेने के लिए टीम पहुंची तो उसके पास PPE किट तक नहीं था। बाद में परिजनों के सहयोग से शव को उठाया गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन पर सवाल भी उठ रहे हैं।

घंटों तक पड़ी रही लाश

बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय एक शख्स की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हॉस्पिटल ( Hospital ) वालों ने जांच कराई और 18 जुलाई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ( Corona Positive ) आई थी। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद पीड़ित को कंगन घाट ( kangan ghat ) स्थित आइसोलेशन वार्ड ( Isolation Ward ) ले जाया गया। वहां के चिकित्सकों ने मरीज की जांच की और उसे होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया। घर में मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ी और जब तक परिजन कुछ कर पाते उसकी मौत हो गई। लाश को उठाने के लिए परिजनों ने कई जगह फोन किए। लेकिन, किसी ने सुध नहीं ली। चौक थाना, स्वास्थ्य कर्मी, अनुमंडल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी इसकी सूचना दी गई। प्रशासन की ओर से शाम को शव उठाने की बात कही गयी। घंटों बीत गए लेकिन कोई शव उठाने नहीं आया। वहीं, मोहल्ले के लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क को बंद कर दिया। बाद में शव को उठाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची तो उनके पास पीपीई ( PPE Kit ) किट तक नहीं था। बाद में परिजनों के सहयोग से लाश को उठाया गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, प्रशासन की ओर से इस लापरवाही को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि बिहार ( coronavirus in Bihar ) में भी कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना संक्रमितों ( COVID-19 Case ) का आंकड़ा 30, 369 पहुंच गया है। जबकि, 217 लोगों की मौत हो चुकी है।