19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार लोकसभा चुनाव नतीजे Live: बिहार में NDA के खाते में 2 सीट, दरभंगा के बाद अब वाल्मिकी नगर में बड़ी जीत

बिहार में 17-17 सीटों पर लड़ी थी बीजेपी-जेडीयू लोजपा को NDA में मिली थी सिर्फ 6 सीटें मीसा भारती के अलावा महागठबंधन से नहीं कोई जीत की ओर

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 23, 2019

Ravi shankar Prasad and Shatrughan Sinha

Bihar Lok Sabha Result 2019: कन्हैया कुमार से लेकर शत्रघ्न सिन्हा तक ये लोग देंगे बीजेपी और जेडीयू को टक्कर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम सामने आ रहे हैं। बिहार लोकसभा सीटों की बात करें तो दरभंगा के बाद अब वाल्मिकी नगर एनडीए को अहम जीत मिल गई है। चुनावों की करें तो महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। पाटलीपुत्र लोकसभा सीट को छोड़ आरजेडी और महागठबंधन कोई सीट हासिल नहीं कर पा रहा है। वहीं बिहार में NDA दो सीटों से जीत चुकी है। दरभंगा लोकसभा सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की है। रुझानों में मीसा भारती करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं बात NDA की करें तो 38 सीटों पर आगे चल रही है।

दिग्गज नेता हुए धराशायी
अगर बात दिग्गज नेतओं की बात करें तो महागठबंधन के सभी नेता धराशायी हो चुके हैं। पटना साहिब लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े शत्रुघ्न सिन्हा काफी वोटों से पीछे चल रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से था। वहीं दूसरी ओर उजियारपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी भुपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के नित्यानंद राय से पीछे चल रह हैं। मधेपुरा सीट से महागठबंधन के कद्दावर नेता शरद यादव एनडीए के दिनेश चंद्र यादव से पीछे चल रहे हैं।

दरभंगा से BJP की जीत
वहीं बिहार से बीजेपी के लिए पहली जीत आ गई है। दरभंगा लोकसभा सीट से बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। यहां से बीजेपी के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने जीत दर्ज की है। दरभंगा से गोपालजी ठाकुर ने आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी को हरा दिया है। आंकड़ों की मानें तो गोपालजी ठाकुर ने 582974 वोट हासिल की है। वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी को 277478 वोट मिले हैं। इस तरह से 2,66,297 वोटों से गोपालजी ठाकुर ने जीत हासिल की है।

लालू की बेटी मीसा भारती आगे
वहीं पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी एवं लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव को पीछे किया हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि पाटलीपुत्र लोकसभा सीट महागठबंधन के हाथों में चली जाएगी। जानकारी के अनुसार अभी कई ऐसी सीटें हैं जहां कड़ा मुकाबला चल रहा है।

इतनी है बिहार में लोकसभा सीटें
बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं। जिनमें से 34 अनारक्षित और 6 आरक्षित सीटें हैं। इन सीटों में औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई सीट, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगडिय़ा, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद शामिल हैं। बिहार में राज्यसभा की 16 सीटें हैं. बिहार विधानसभा में सदस्यों की संख्या 243 और विधान परिषद की सदस्य संख्या 75 है। बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या करीब सात करोड़ (69738208) है। इसमें 36958241 पुरुष, 32777668 महिला और 2299 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग