
वायरल वीडियो में आरजेडी विधायक अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा माता सीता को लेकर अपमानजनक बयान देने के बाद अब जहानाबाद के मखदुमपुर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ने हिंदू भावनाओं को भड़काने वाला बयान दिया है। एक वायरल वीडियो में सतीश दास हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। आरजेडी विधायक ने वीडियो में भगवान शिव और मां दुर्गा को लेकर भी ये टिप्पणी की है।
करीब तीन मिनट के इस वीडियो में सतीश दास द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के बारे में टिप्पणी करते हुए साफ देखा और सुना जा सकता है। वायरल वीडियो कब और कहां की है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि वायरल वीडियो में सतीश कुमार दस कह रहे हैं कि शिव को पूजने वाले समाज से भी बेशर्म कोई समाज है क्या? होली और होलिका पर आरजेडी विधायक ने पहले वहां मौजूद लोगों से पूछा कि होलिका कौन थी, फिर उसका खुद ही जवाब देते हुए दावा किया कि होलिका घर की ही बेटी थी, जिसे मुठ्ठी भर लोगों ने रेप करने के बाद जिंदा जला दिया। विधायक के वायरल विडियो में देवी दुर्गा पर भी अभद्र टिप्पणी किया है। हालांकि इस वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
Updated on:
11 Jan 2021 03:00 pm
Published on:
11 Jan 2021 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
