
नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर में धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसा का मामला सामने आया है। हिंसा में छह से अधिक पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार विवाद जुलूस के दौरान गाने-बजाने को लेकर शुरू हुआ और झड़प तक पहुंच गया। इलाके में फैले तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस जुलूस के दौरान हिंसा करने वालों की तलाश में जुटी है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
जनपद के एसएसपी मनोज कुमार के मुताबिक घटना नाथनगर पुलिस स्टेशन से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि यहां नए विक्रम संवत वर्ष की पूर्वसंध्या पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की ओर से कार्यकर्ताओं का एक जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस की अगुवाई केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत चौबे कर रहे थे। जुलूस की शुरुआत मंदिर से होकर नाथनगर तक पहुंची थी। इस दौरान जब स्थानीय लोगों ने गाने बजाने का विरोध किया तो विवाद खड़ा हो गया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराकर जुलूस फिर से शुरू करा दिया।
पुलिसकर्मी भी हुए घायल
एसएसपी ने बताया कि जुलूस की दूर आगे बढ़ा था कि कुछ लोगों ने फिर से विवाद पैदा कर दिया और झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच पथराव और गोलियां चलनी शुरू हो गई। लोगों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान बीच बचाव करने उतरी पुलिस टीम पर भी लोगों ने हमला कर दिया और एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लग गई। घटना में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन स्थानीय लोगों को भी चोटें आईं। इलाके में फैले तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जुलूस के दौरान हिंसा करने वालों की तलाश में जुटी है।
Published on:
18 Mar 2018 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
