बीजापुर एनकाउंटर के बाद अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से की बात, कहा - नक्सलियों को केंद्र और राज्य मिलकर देंगे मात
नई दिल्लीPublished: Apr 04, 2021 12:49:24 pm
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में केंद्र की ओर हर संभव मदद का भरोसा दिया।


केंद्रीय गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के डीजी से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा एनकाउंटर में पांच जवान शहीद होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से इस मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सली हिंसा के खिलाफ जारी लड़ाई को हर हाल में जीतेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से हर स्तर पर मदद राज्य सरकार को मदद दी जाएगी।