Bijapur encounter : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताई गहरी संवेदना, बलिदान को नहीं भूलेगा राष्ट्र
नई दिल्लीPublished: Apr 04, 2021 01:28:59 pm
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की हत्या गंभीर चिंता और पीड़ा का विषय है।


शहीद जवानों के बलिदान को राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि माओवादी विद्रोहियों से जूझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या गहरी पीड़ा का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।