
दिल्ली में संभावित हॉट स्पॉट पर नजर रखने के लिए 11 टास्क फोर्स की टीमें गठित।
नई दिल्ली। बर्ड फ्लू का खतरा अब देश की राजधानी दिल्ली व उसके आसपास तक पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में करीब 40 कौवों की मौत की सूचना सामने आई है। जांच के के लिए इस नमूनों को पालम प्रयोगशाला में भेजा गया है।
बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि पिछले 3 से 4 दिनों में दिल्ली के तीन क्षेत्रों में लगभग 40 पक्षियों की मौत हुई है जिनमें ज्यादातर कौवे हैं। विभाग के डॉ. राकेश सिंह ने कहा है कि हमें द्वारका और मयूर विहार फेज-तीन तथा पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल गांव से कौवों की मौत की सूचना मिली है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये मौतें बर्ड फ्लू से हुई है या संक्रमण से।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देश पर मयूर विहार फेज तीन के सेंट्रल पार्क में क्विक रिपॉन्स टीम को भेजा गया। डिप्टी सीएम के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि 17 कौवे मृत पाए गए और चार नमूने एकत्र किए गए। शेष मृत पक्षियों को जमीन के अंदर गहराई में दफना दिया गया है। डीडीए पार्क द्वारका में दो कौवे मृत पाए गए और एक नमूना वहां से एकत्र किया गया।
Updated on:
09 Jan 2021 08:23 am
Published on:
09 Jan 2021 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
