5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bird Flu : मनीष सिसोदिया बोले – प्रोसेस्ड चिकन पर रोक, न घबराएं पका नॉन वेज और अंडा खाने वाले लोग

चिकन और अंडा खाने वाले न करें चिंता। पका हुआ नॉन वेज खाने से संक्रमण नहीं होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
manish sisodiya

  संजय झील के संपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव।

नई दिल्ली। देशभर में बर्ड फ्लू को लेकर मची अफरातफरी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाहर से आने वाले प्रोसेस्ड चिकन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। जो लोग चिकन और अंडा खाते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकन या उबला हुआ अंडा खाते हैं तो आपको संक्रमण नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि संजय झील से जो सैंपल लिए गए थे वो पॉजिटिव आए हैं। उस इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है। कुछ सैंपल और भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी है। घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार की पूरी कोशिश है कि इसको फैलने से रोका जाए।

दिल्ली के डिप्टी सीएम का यह बयान उस समय आया जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बर्ड फ्लू को लेकर फैले पैनिक के बाबत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखने की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बात को लेकर पैनिक में आने की स्थिति अभी नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग