22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी ने कहा, सभी दल सहमत तो हम बैलेट से चुनाव के लिए तैयार

राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि एक साथ चुनाव कराने की बीजेपी की चाल गलत है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Mar 18, 2018

Ram Madhav

नई दिल्ली। काफी समय से ईवीएम मशीन (EVM) को लेकर चल रही देश में बहस पर अब बीजेपी झुकती जा रही है। भविष्य में ईवीएम मशीन (EVM) की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग पर अब बीजेपी सहमति जताती हुई नजर आ रही है। बीजेपी का कहना है कि यदि सभी दलोें के बीच सहमति बनती है तो भविष्य में ईवीएम (EVM) की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने पर विचार किया जा सकता है। बीजेपी के महासचिव राम माधव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, ‘मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहूंगा कि बैलेट पेपर की बजाय ईवीएम (EVM) से चुनाव कराए जाने का फैसला बड़े स्तर पर सहमति बनने के बाद लिया गया था। अगर आज फिर से ऐसी ही नौबत आती है कि भविष्य में चुनाव फिर से बैलेट पेपर के जरिए ही कराया जाना चाहिए, तो इस बात पर भी हम सहमति बनाकर विचार कर सकते हैं।’

कांग्रेस की मांग, बैलेट पेपर से हो चुनाव

बता दें कि कल कांग्रेस ने अपने 84वें महाअधिवेशन में बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रस्ताव पेश किया था। इसके साथ ही कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के मोदी सरकार के सुझाव को भी सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने 84वें महाअधिवेशन में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने के सरकार के प्रस्ताव को संविधान की दृष्टि से अनुचित और अव्यवहारिक करार दिया। राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि एक साथ चुनाव कराने की बीजेपी की चाल गलत है। यह संविधान की दृष्टि से अनुचित है और व्यवहारिक भी नहीं है। इसके गंभीर परिणाम होंगे, जिनकी पूरी तरह से पड़ताल की जानी चाहिए और इस पर राष्ट्रीय सहमति बननी चाहिए।

बीते कुछ महीनों में बढ़ी शिकायतें

बीते कुछ महीनों में ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी की शिकायतें विपक्षी दलों की ओर से कुछ अधिक हो गई हैं। नवंबर में हुए यूपी के निकाय चुनाव के दौरान कई मशीनों में पहले से ही बीजेपी के खाते में वोट पड़ने की रिपोर्ट्स आई थीं। इस पर चुनाव अधिकारियों ने मशीनों में तकनीकी खामी की बात कही थी। खासतौर पर यूपी के विधानसभा चुनाव में 403 में से बीजेपी के 325 सीटें जीतने पर बसपा अध्यक्ष मायावती समेत कांग्रेस और सपा ने भी ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी को इसकी वजह बताया था।

यहां तक की गुजरात चुनाव में भी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समेत कई नेता ने ईवीएम (EVM) को बीजेपी की जीत का कारण बताया था। हाल ही में यूपी में हुए दो सीटों के लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि यदि ईवीएम मशीनों (EVM) में गड़बड़ी न होती तो हमारी जीत का अंतर और अधिक होता।

निर्वाचन आयोग कराए निष्पक्ष चुनाव
कांग्रेस ने भविष्य में होने वाले चुनावों को ईवीएम (EVM) की बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग की है। कांग्रेस ने ईवीएम (EVM) को लेकर राजनीतिक दलों और आम लोगों में उठ रही शंकाओं का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग से चुनाव बैलेट पेपर से कराने का आग्रह किया है। राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि निर्वाचन आयोग के पास स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने की संवैधानिक जिम्मेदारी होती है। चुनावी व्यवस्था में लोगों का भरोसा बनाये रखने के लिये मतदान और मतगणना, दोनों प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग