
शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य में 68 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अपने सभी 68 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की लिस्ट में जो सबसे खास उम्मीदवार हैं वो हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हैं, जो कि सुजानपुर से चुनाव लड़ेंगे। प्रेम कुमार धूमल 23 अक्टूबर को सुजानपर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
हिमाचल की मुख्य सीटों के ये हैं उम्मीदवार
हिमाचल की मुख्य सीट शिमला से बीजेपी ने सुरेश भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है। वहीं शिमला रूरल से प्रमोद शर्मा को टिकट दिया गया है। कसौली से राजीव शहजल को टिकट दिया गया है। ऊना से सतपाल सिंह साती को टिकट दिया गया है। मंडी से अनिल शर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वीरेंद्र कुमार को कुटलेहार सीट से टिकट दिया गया है। कुल्लू से माहेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है। चंबा से पवन नयार को टिकट दिया गया है। कांगड़ा से संजय चौधरी को टिकट दिया गया है। धर्मशाला से किशन कपूर को टिकट दिया गया है और डलहौजी से डीएस ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने नहीं जारी की है लिस्ट
राजनीति में धूमल के शिष्य रहे राजेंद्र राणा ने भी 23 अक्बटूर को नामांकन पत्र भरने की घोषणा की है। आपको बता दें कि अभी तक कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सुजानपुर कांग्रेस से टिकट को लेकर राजेंद्र राणा पूरी तरह आश्वस्त हैं।
18 दिसंबर को आएंगे नतीजे
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं, इनमें 17 एससी सीटे हैं और 3 एसटी सीटे हैं। जहां नौ नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में वीवीपैट मशीन के जरिए मतदान होगा। हिमाचल प्रदेश के चुनावी मैदान में सत्ताधारी कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा आलाकमान ने विचार-विमर्श के बाद अपने प्रत्याशियों का एलान किया है।
Published on:
18 Oct 2017 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
