script

बीजेपी के दिग्गज नेता देवीदास का निधन, तीन बार रह चुके थे विधायक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 03, 2019 05:08:17 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

सोनीपत से तीन बार विधायक रह चुके थे देवीदास
हरियाणा बीजेपी में देवीदास की थी अच्छी पकड़

devidas
नई दिल्ली। बड़ी खबर गुजरात से सामने आ रही है। बीजेपी के दिग्गज नेता देवीदास का निधन हो गया है। देवीदास काफी समय से बीमार चल रहे थे और पिछले छह महीने से वेंटीलेटर पर थे। देवीदास के निधन से भाजपा खेमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
सोनीपत के रहने वाले थे देवीदास

देवीदास मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे। देवीदास इमरजेंसी के बाद पहली बार 1977 में सोनीपत से विधायक बने थे। इसके बाद 1982 और 1987 में भी देवीदास सोनीपत से विधायक बने थे। पार्टी के अंदर उनकी अच्छी पकड़ थी और एक समय हरियाणा में उनकी तूती बोलती थी।
bjp_1.jpg
देवीदास पांच साल पहले सूरत हुए थे शिफ्ट

देवीदास करीब पांच साल पहले गुजरात के सूरत में परिवार समेत शिफ्ट हो गए थे। बताया जाता है कि सूरत में उनका कोई कोरबार चलता था। इसलिए, काफी समय से वह सूरत में ही रहे थे। देवीदास के निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है और कई नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।
हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनका अंतिम संस्कार कहां होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की मौत हुई है। इनमें पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो