18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को हुआ Corona, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

BJP Leader Jyotiraditya scindia और उनकी मां को हुआ Coronavirus Delhi Max Hospital में किया गया भर्ती Doctor ने कहा हालत में हो रहा है सुधार

2 min read
Google source verification
Jyotiraditya Scindia

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को हुआ कोरोना

नई दिल्ली। मध्‍यप्रदेश ( Madhya pradesh ) के गुना से सांसद और कांग्रेस ( Congress ) छोड़ भाजपा ( BJP ) का दामन थामने वाले वरिष्‍ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया ( Madhviraje Scindia ) में कोरोना संक्रमण ( Corona Positive ) की पुष्टि हुई है। दोनों को राजधानी दिलली के साकेत नगर इलाके में स्थित मैक्‍स अस्‍पताल ( Delhi max hospital ) में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया दिल्ली के मैक्स अस्पताल में पिछले 4 दिन से भर्ती हैं|

अस्‍पताल की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल भाजपा की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकित किए जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने करवाया कोरोना का टेस्ट, रिपोर्ट आने से पहले ही खुद को किया सबसे अलग

कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां में कोरना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इन दोनों को गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद कोरोना का टेस्ट करवाया गया था।

इसके बाद इन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को दूसरे दिन दोनों कोरोना रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। हालांकि चिकित्सकों ने फिलहाल किसी भी तरह की कोई ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। बस इतना बताया है कि दोनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि भाजपा में शामिल होने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गृह नगर ग्वालियर नहीं गए थे। इसके बाद राज्यसभा चुनाव की घोषणा और लॉकडाउन के बीच वे सीधे दिल्ली पहुंच गए। ऐसे में उनके समर्थक बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। इस बीच उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद समर्थकों में निराशा है।

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका मां का कराए गए कोरोना वयारस के टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई है, जिसके बाद ये पुष्टि हुई है दोनों में संक्रमण है।

पुलिस से बचने के लिए तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना साद अपना रहे हथकंडे, जानें इस बार क्या चली चाल

आपको बता दें कि साकेत का मैक्‍स अस्‍पताल कोविड-19 असप्‍ताल में तब्‍दील कर दिया है ताकि यह कोरोना की जंग में और बेहतर तरीके से अपनी सेवा दे।
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद गुरुग्राम स्थित मेदांत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से 8 जून को संबित पात्रा को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।