
बीजेपी नेता की भतीजी ने मुस्लिम लड़के से किया निकाह, शामिल हुई कई बड़े मंत्री, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल की भतीजी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। इस शादी में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ योगी सरकार के मंत्रियों ने भी शिरकत की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खुब हंगामा मचा हुआ है। हंगामें की वजह भी काफी खास है। दरअसल, बीजेपी नेता की भतीजी ने अपने मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंस से शादी की है।
इस शादी को लेकर एक व्यक्ति ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा, 'फैजान करीम से मिलिए। उन्होंने बीजेपी के महामंत्री रामलाल की भतीजी से शादी की है। श्री योगी आदित्यनाथ भी इस शादी में शामिल हुए।’ वहीं, इसे लेकर एक दूसरे व्यक्ति ने भी ट्वीट पर लिखा, ‘रामलाल ने योगी आदित्यनाथ की पीठ में चाकू घोंपा है।’
एक अन्य यूजर ने तो शादी को लेकर आरएसएस और बीजेपी पर ही तीखा हमला बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बीजेपी को शर्म आनी चाहिए। संगठन मंत्री रामलाल की भतीजी ने मुसलमान लड़के से शादी की है। यह डॉक्टर हेडगेवार का आरएसएस नहीं है। हम हिंदू आरएसएस पर अपना विश्वास खो चुके हैं, क्योंकि आप अपनी बेटियों को लव जिहाद से सुरक्षित नहीं रख सके। हिन्दुओं को आरएसएस छोड़ देना चाहिए।
Updated on:
21 Feb 2019 05:01 pm
Published on:
21 Feb 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
