scriptदिवाली की खुशियों के बीच भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और उनके परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 वर्षीय पोती का निधन | BJP MP Rita Bahuguna Joshi's granddaughter burnt to death | Patrika News

दिवाली की खुशियों के बीच भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और उनके परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 6 वर्षीय पोती का निधन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2020 11:37:26 am

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) और उनके परिवार पर दिवाली के त्योहार की खुशियों के बीच दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, दिवाली की रात पटाखे फोड़ते (Firecrackers) समय उनकी 6 वर्षीय पोती कीया (Rita Bahuguna Joshi granddaughter) बुरी तरह घायल हो गई, जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई…..

ritu_bahuguna.jpg

नई दिल्ली। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) और उनके परिवार पर दिवाली के त्योहार की खुशियों के बीच दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, दिवाली की रात पटाखे फोड़ते (Firecrackers) समय उनकी 6 वर्षीय पोती कीया (Rita Bahuguna Joshi granddaughter) बुरी तरह घायल हो गई, जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पटाखे से झुलसने के बाद कीया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि सांसद की बहू रिचा बेटी कीया को लेकर दिवाली के दिन पोनप्पा मार्ग स्थित अपने मायके गई थीं।

दिल्ली पर कोरोना का संकट! दुनिया में अब तक की सबसे खराब स्थिति में पहुंची राष्ट्रीय राजधानी

60 प्रतिशत तक जल गई थी कीया
सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ल ने बताया कि वहां बहुत सारे बच्चे छत पर खेल रहे थे। इस दौरान किसी ने पटाखा फोड़ा, जिससे कीया बुरी तरह घायल हो गई। इसके तुरंत बाद कीया को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके 60 प्रतिशत तक जलने की जानकारी दी। बता दें कि सांसद के इकलौते बेटे मयंक की शादी वर्ष 2007 में हुई थी और कीया उनकी इकलौती बेटी थी।

Chhath Puja 2020: कोरोना काल में छठ पूजा पर नई गाइडलाइंस जारी, घर पर ही दें अर्घ्य, घाटों पर पूजा की अनुमति नहीं

पहले पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले रीता बहुगुणा जोशी की बहू रिचा के साथ पोती कीया भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं। इसके बाद उनका इलाज मेदांता में चला। ठीक होने के बाद प्रयागराज दीपावली मनाने आई थीं कि इतना बड़ा हादसा हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो