scriptPatrikaNews@12PM: 5वीं बार ओडिशा के CM बने नवीन पटनायक, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | bjp national president amit shah arrived party head office | Patrika News

PatrikaNews@12PM: 5वीं बार ओडिशा के CM बने नवीन पटनायक, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2019 11:56:20 am

Submitted by:

mangal yadav

1- 5वीं बार ओडिशा के CM बने नवीन पटनायक
2- BJP दफ्तर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह
3- बाराबंकी में जहरीली शराब से मौत के मामले में कार्रवाई
4- रॉबर्ट वाड्रा को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
5- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
6- कॉस्ट घटाने के लिए जियो में छटनी
7- लाखों कारोबारियों के लिए खुशखबरी, फ्री में मिलेगा जीएसटी सॉफ्टवेयर
8-अपने दूसरे कार्यकाल में वैश्विक नेताओं के साथ PM मोदी की होगी पहली मुलाकात
9- चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुसलमानों की और बढ़ी मुश्किल
10- राहुल-धोनी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को हराया

news of the Hour

PatrikaNews@12PM: 5वीं बार ओडिशा के CM बने नवीन पटनायक, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- 5वीं बार ओडिशा के CM बने नवीन पटनायक

21 मंत्रियों संग ली शपथ, मोदी ने दी बधाई

नवीन पटनायक ने नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया था

व्यस्त कार्यक्रम के चलते शामिल नहीं हो पाए मोदी
2- BJP दफ्तर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह

अमित शाह भावी मोदी कैबिनेट से करेंगे मुलाकात

मंगलवाल को सरकार के मंत्रिमंडल पर मैराथन माथापच्ची

नई टीम पर मोदी-शाह ने घंटों किया गुणा-भाग
3- बाराबंकी में जहरीली शराब से मौत के मामले में कार्रवाई

मुख्य आरोपी, पप्पू जायसवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपी हुआ घायल

जहरीली शराब पीने से हुई थी 17 लोगों की मौत
4- रॉबर्ट वाड्रा को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

लंदन की प्रॉपर्टी के मामले में कसा शिकंजा

ईडी की टीम वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी, संजय भंडारी के बारे में सवाल कर सकती है
ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है

5- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, इलाके में अभी छिपे हैं 5 आतंकी
इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को मारा था

कुलगाम के ताजिपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन

6- कॉस्ट घटाने के लिए जियो में छटनी
कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स और परमानेंट स्टाफ में भी की गई कमी

कंपनी ने लगभग 5,000 लोगों की छंटनी की, इनमें से करीब 600 परमानेंट एंप्लॉयी थे

मैनेजरों को टीम का साइज कम करने का आदेश, एडमिनिस्ट्रेशन, सप्लाई चेन, फाइनैंस पर असर
7- लाखों कारोबारियों के लिए खुशखबरी, फ्री में मिलेगा जीएसटी सॉफ्टवेयर

जीएसटी नेटवर्क में रजिस्‍टर्ड छोटे कारोबारियों के लिए एक सॉफ्टवेयर की पेशकश की

इस सॉफ्टवेयर के जरिए करीब 80 लाख छोटे कारोबारियों को फायदा पहुंचेगा
यह सॉफ्टवेयर कंपनियों को बिल और उनके लेखा खातों का ब्योरा तैयार करने में मदद करेगा

8-अपने दूसरे कार्यकाल में वैश्विक नेताओं के साथ PM मोदी की होगी पहली मुलाकात

सम्मेलन से अलग चीन और रूस के राष्ट्रपति से मिलेंगे मोदी, लेकिन पाक PM से नहीं
अनौपचारिक तौर पर यहां हाथ मिलाते दिख सकते हैं PM मोदी और इमरान खान

हाल ही में पाक PM इमरान खान ने मोदी को चुनाव जीत के बाद दी थी बधाई

9- चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुसलमानों की और बढ़ी मुश्किल
रमजान के महीने में रोजा के समय परेशान करते हैं चीन के अधिकारी

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक सूर्यास्त से पहले खाने पर करते हैं मजबूर

मुस्लिम दुकानदारों से जबरन दिनभर खुलवाई जाती हैं उनकी दुकानें
10- राहुल-धोनी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को हराया

केएल राहुल ने नंबर 4 पर शतक जड़कर मजबूत किया दावा

एमएस धोनी ने भी जड़ा शतक, 78 बॉल में ठोके 113 रन
बोलिंग में चमके स्पिनर, कुलदीप-चहल ने झटके 3-3 विकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो