22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BKU नेता भूपिंदर मान ने SC की कमेटी से खुद को किया अलग, कहा – किसानों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा

    जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला। किसानों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
bupinder mann

कृषि कानूनों पर बीजेपी के बजाय कांग्रेस का साथ दूंगा।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में अब एक नया मोड़ आ गया है। पिछले 50 दिनों से जारी किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान से एक फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। खासकर सुप्रीम कोर्ट को। ऐसा इसलिए कि सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए जिस चार सदस्यीय कमेटी में उन्हें शामिल किया था, उससे उन्होंने खुद को अलग कर लिया है।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अपील - किसान भाई सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने रखें अपना पक्ष

भूपिंदर सिंह मान से जारी एक बयान में इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से अलग करता हूं। कृषि कानून देश के लिए परेशानी खड़ा करने वाला है। इस मुद्दे पर हम बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का साथ देंगे। किसानों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है।