30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BKU नेता मनजीत सिंह की दिल्ली के लोगों से अपील, किसान आंदोलन का करें समर्थन

किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती मोदी सरकार। देश के किसान केंद्र की मंशा को करेंगे विफल।

less than 1 minute read
Google source verification
kisan andolan

किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती मोदी सरकार।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 15वें दिन भी जारी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता मनजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के अंदोलन को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान मोदी सरकार की इस मंशा को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि देशभर से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में काफी संख्या में किसान इस आंदोलन में मौजूद होंगे। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दें। ताकि किसान एकता को और ताकत मिले।

14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

बता दें कि केंद्र सरकार के लिखित प्रस्ताव को किसान संगठनों के नेताओं ने बुधवार शाम को पूरी तरह से खाजिर कर दिया था। शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करने और आंदोलन को तेज करते हुए 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है।