
किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती मोदी सरकार।
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 15वें दिन भी जारी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता मनजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के अंदोलन को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान मोदी सरकार की इस मंशा को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि देशभर से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में काफी संख्या में किसान इस आंदोलन में मौजूद होंगे। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दें। ताकि किसान एकता को और ताकत मिले।
14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन
बता दें कि केंद्र सरकार के लिखित प्रस्ताव को किसान संगठनों के नेताओं ने बुधवार शाम को पूरी तरह से खाजिर कर दिया था। शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करने और आंदोलन को तेज करते हुए 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
Updated on:
10 Dec 2020 10:54 am
Published on:
10 Dec 2020 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
