
शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना अंतर्गत शांति नगर में रहने वाले एक युवक ने बीती रात अपने गले को ब्लेड से काट लिया। इसके बाद युवक ने जिन दो युवको से पैसे ले रखे थे उन पर गला काटने का आरोप लगा दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी और पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही यह कृत्य किया है। जांच में अगर ऐसा पाया गया तो फरियादी पर ही कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी मुताबिक शांति नगर में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक दीपक रजक ने एक साल पूर्व प्रदीप रावत व शिवम कुशवाह से कर्ज बतौर 18 हजार रुपए लिए थे जिनमें से 3 हजार रुपए वापस कर दिए लेकिन 15 हजार रुपए के लिए दोनो उस पर दबाब बना रहे थे और बीती रात उसका गला काट दिया।
घटना में युवक गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। टीआई फिजिकल सुनील खेमरिया ने बताया कि मामला संदिग्ध है और अभी की जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि दीपक ने खुद ही अपना गला काटा है और इन दो युवको के खिलाफ शिकायत की है। आगे जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगें उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 May 2020 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
