
सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...,सोनू सूद तक पहुंची संकट में फंसी युवतियों की बात, बोले-सभी बहनों से मेरा वादा है कि...
महाराष्ट्र। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि जुहू में एक छह मंजिला आवासीय इमारत को कथित तौर पर बीएमसी की अनुमति के बिना एक होटल में बदल दिया गया है। अभी तक इससे आगे की जानकारी नहीं मिल सकती है। ना ही इस बारे में सोनू सूद की ओर से कोई बयान आया है।
जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्टर और लॉकडाउन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मशहूर हुए सोनू सूद पर बीएमसी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। बीएमसी ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद की ओर से जुहू में एक छह मंजिला आवासीय इमारत को होटल के रूप में परिवर्तित कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मुंबई पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में किस तरह का एक्शन लिया जाता है। वहीं सोनू सूद की ओर से किस तरह की प्रतिक्रिया सामने आती है।
Updated on:
07 Jan 2021 10:43 am
Published on:
07 Jan 2021 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
