26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैन मूवी पर रोक लगाने से बॉम्बे उच्च न्यायालय का इनकार

एक लेखक ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म के खिलाफ न्यायालय में मामला दायर किया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Apr 12, 2016

Fan

Fan

मुंबई। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। एक लेखक ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म के खिलाफ न्यायालय में मामला दायर किया था। न्यायालय ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए फिल्म निर्माता यशराज फिल्म्स और शाहरुख इस मामले में दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

न्यायाधीश गौतम पटेल ने लेखक-निर्देशक महेश दोइजोड़े द्वारा दायर मुकदमे पर सुनवाई की, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 1994 में एक कहानी लिखी थी जो फैन से मिलती जुलती है। दोइजोड़े ने कहा कि उन्होंने 1997 में राइटर्स एसोसिएशन में अभिनेता नाम से फिल्म को पंजीकृत कराया था। दोइजोड़े ने दावा किया कि 1997 में उन्होंने इस कहानी को यश चौपड़ा को सुनाई थी जो उन्हें पसंद आयी थी, उस समय चोपड़ा दिल तो पागल है की शूटिंग कर रहे थे।

उन्होंने दावा किया कि 1998 में इस कहानी को उन्होंने शाहरुख खान को भी सुनाया था। बाद में यश चोपड़ा ने उनसे आदित्य चोपड़ा से इस मामले में बातचीत करने को कहा, लेकिन कोई परिणाम नहीं आया। उन्होंने कहा हालांकि जब मैंने फैन का ट्रेलर देखा तो मुझे लगा कि यह मेरी लिखी पटकथा से मिलती है।Þ उन्होंने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया और अपने मुकदमे पर सुनवाई लंबित रहने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने शाहरुख खान और यशराज फिल्म्स से 25 करोड़ रुपए का मुआवजा भी मांगा।

ये भी पढ़ें

image