scriptBorder Dispute : LAC पर भारतीय चौकियों के सामने चीन ने तैनात किए टैंक | Border dispute : China deploys tanks in front of Indian posts on LAC | Patrika News

Border Dispute : LAC पर भारतीय चौकियों के सामने चीन ने तैनात किए टैंक

locationनई दिल्लीPublished: Jan 04, 2021 12:16:36 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

चीनी टैंकों की संख्या लगभग 35।
ड्रैगन की भारत को दबाव में लेने की रणनीति।

 

china tank

इस क्षेत्र में भारतीय सेना तीन साल पहले से तैनात है।

नई दिल्ली। लद्दाख से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की नापाक गतिविधि पहले की तरह जारी है। अब उसने अपनी विस्तारवादी नीति को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण लद्दाख के चुशूल के पास तीन चौकियों पर तोप तैनात कर दिए हैं। चीन ने 35 से ज्यादा तोपों को भारतीय चौकियों के सामने खड़े किए हैं। इन तोपों को चीनी सेना ने लद्दाख क्षेत्र में स्थित रेजांग ला, रेचिंन ला और मुखोसरी में तैनात किए हैं। 17 हजार फीट की हाइट पर चीन ने यहां पर दुनिया की सबसे बेहतर मानी जानी वाली तोप तैनात किए हैं। इस क्षेत्र में भारतीय सेना 2016 से ही 17 हजार फीट की हाइट पर तैनात हैं।
चीन नहीं आ रहा बाज, डोकलाम पर फिर जताया दावा

बता दें कि मई, 2020 से पूर्वी लद्दाख से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। गतिरोध समाप्त न होने की वजह से बर्फवारी और भीषण ठंड के बावजूद दोनों देश की सेनाएं बॉर्डर पर तैनात हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो