21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Border dispute : भारत-चीन के बीच डिसइंगेजमेंट शुरू, राजनाथ सिंह आज संसद में दे सकते हैं बयान

डिसइंगेजमेंट को लेकर रक्षा मंत्री आज कर सकते हैं बड़ा खुलासा। राजनाथ सिंह संसद में देंगे इस मुद्दे पर बयान।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath singh

डिसइंगेजमेंट को लेकर नौंवे दौर की बातचत में बनी थी सहमति।

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेत मिले हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों की सेनाओं ने एक साथ डिसइंगेजमेंट का काम शुरू कर दिया है। इस मुद्दे पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में बयान दे सकते हैं।

सिंक्रोनाइज डिइंगेजमेंट शुरू

इस बीच चीन के रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की बैठक के बाद जो सहमति बनी थी, उसी के आधार पर दोनों देशों के फ्रंट लाइन सैनिकों का पैंगोंग-त्सो लेक के उत्तर और दक्षिण से सिंक्रोनाइज-डिसइंगेजमेंट शुरू हो गया है। इस घटना को चीन की मीडिया ने खुलकर पब्लिश किया है।

चीन की रक्षा मंत्रालय ने की इस बात की पुष्टि

अगर डिसइंगेजट प्रक्रिया जारी रहता है तो साफ है कि लंबे टकराव के बाद भारत और चीन की सेनाएं एक साथ पीछे हटेंगी। चीनी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पैंगोंग-त्सो लेक के उत्तर और दक्षिण दोनों जगह से डिसइंगेजमेंट शुरू हो गया है। हालांकि भारत की ओर से आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है।

नौंवे दौर की बातचीत में बनी थी सहमति

बता दें कि 24 जनवरी को भारत और चीन के कोर कमाडंर्स के बीच नौवें दौर की बैठक हुई थी। उसमें दोनों देश डिसइंगेजमेंट के लिए तैयार हो गए थे। उसी के आधार पर दोनों देशों की सेनाओं ने डिसइंगेजमेंट शुरू कर दिया है।