
कभी कभी योजना के तहत स्थानीय नागरिकों को भी निशाना बनाते हैं पाक सैनिक।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खत्मे को लेकर जारी अभियान के बीच चिनार कॉर्प्स के जीओसी और लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने पाकिस्तान की ओर से जारी हरकतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाक को उसके नापाक मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भूमिगत सुरंगों और ड्रोन से हथियार और ड्रग भेजना हमारे लिए एक चुनौती है। पाकिस्तान कश्मीर को अस्थिर करना चाहता है। ड्रोन के इस्तेमाल से निपटने के लिए हम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी घाटी में सुरक्षा बलों और कभी-कभी स्थानीय नागरिकों को भी निशाना बनाते हैं । वे उम्मीद करते हैं कि हम उनके उकसावे में आकर जवाब दें। ताकि आम नागरिकों का और नुकसान हो। वे इसे हमारी छवि खराब करने के लिए प्रोपेगेंडा की तरह इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पाक के इन हरकतों से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी है। चिनार कॉर्प्स के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे और सबक सिखाने का काम करेंगे।
Updated on:
17 Jan 2021 01:31 pm
Published on:
17 Jan 2021 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
