
फाइल पिक्चर
नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा हैै। वहीं दूसरी ओर बीएसएफ के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ गई है। आज जम्मू-कश्मीर के बालाकोटे सेक्टर के तरकुंडी इलाके में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन के बाद हुई गोलीबारी में बीएसएफ का जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना की ओर पाकिस्तान घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
आज जम्मू कश्मीर के बालाकोटे सेक्टर के तरकुंडी इलाके में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग बीएसएफ का एएसआई शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार पारिसान ने बिना किसी उकसावे के आज बालाकोटे सेक्टर में फायरिंग करनी शुरू कर दी। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। भारतीय सेना इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। दोनों ओर फायरिंग की जा रही है। सेना अधिकारियों का कहना है जल्द दहशतगर्दों को पकड़ लिया जाएगा। शहीद जवान का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है।
Published on:
01 Dec 2020 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
