24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट अभिभाषण : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले – सरकार ने कोई भूखा न रहे इस बात का ख्याल रखा

देशवासियों ने एकजुटता के साथ कोरोना संकट का सामना किया। आज नए सामर्थ्य के साथ भारत दुनिया के सामने है।

less than 1 minute read
Google source verification
ramnath kovind

भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकारण अभियान चला रहा है।

नई दिल्ली। साल 2021-22 का बजट सत्र शुरू हो गया है। राष्ष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद का यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट अभिभाषण के दौरान कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने जब-जब संकट का सामना किया , देशवासियों से मिलकर उसका सामना किया। आज भारत नए सामर्थ्य के साथ दुनिया के सामने है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकारण अभियान चला रहा है। सरकार ने कोरोना और अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का एक साथ सामना किया। सरकार ने कोई भूखा न रहे इसका ख्याल रखा।

सपनों को पूरा करने का सुनहरा अवसर

बता दें कि साल 2021-22 का बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए थे। उन्होंने संसद भवन में राष्ष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानी की। संसद भवन के अंदर प्रवेश करने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह इस दशक का पहला सत्र है। यह सत्र देश के सपनों को पूरा करने का सुनहरा अवसर है। भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक महत्वपूर्ण हैं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करेंगे। हमें विश्वास हैं कि दोनों सदनों के सभी सांसद सत्र को सफल बनाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग