22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलेट ट्रेन : दिल्ली से अमृतसर @ 2 घंटे और 3 मिनट, 2061 रुपए किराया

2025 तक इस बुलेट ट्रेन का संचालन हो जाएगा शुरू। 

2 min read
Google source verification

image

Prashant Kumar Jha

Aug 16, 2017

bullet train

नई दिल्ली: अब आप जल्द ही दिल्ली से अमृतसर का सफर 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्फ्तार से तय करेंगे। दरअसल, दिल्ली से अमृसर वाया चंडीगढ़ हाई स्पीड रेल कोरिडोर बिछाने के लिए तमाम पहलुओं पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौंपी गई है। ये रिपोर्ट फ्रांस की एक कंपनी ने तैयार किया है। भारतीय रेलवे दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। यह बुलेट ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए 458 किलोमीटर का सफर महज 2 घंटे और 3 मिनट में तय करेगी। चंड़ीगढ़ के साथ साथ यह ट्रेन पानीपत, अंबाला और लुधियाना में भी रुकेगी। बता दें कि अभी शताब्दी एकसप्रेस से दिल्ली से अमृतसर जाने में 6 घंटे लगते हैं।

रेलवे मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से अमृसर वाया चंडीगढ़ हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बिछाने के लिए तमाम पहलुओं की जांच करती एक रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौंपी जा चुकी है। मंत्रालय ने यह रिपोर्ट स्वीकार ली है और इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

1161 रुपए में चंडीगढ़ तक का सफर

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से चंडीगढ़ की 258 किलोमीटर की दूरी तय करने में इस ट्रेन को 1 घंटा 12 मिनट लगेंगे। साथ ही 2015 को आधार मानकर इस यात्रा का बेस फेयर 4.5 रुपए पर किलोमीटर प्रस्तावित किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली से अमृसर तक की यात्रा करने पर आपको 2061 रुपए देने होंगे। वहीं चंडीगढ़ तक की यात्रा करने पर 1161 रुपए खर्च करने होंगे। अभी शताब्दी एक्सप्रेस से जाने पर दिल्ली से अमृसर का किराया 890 रुपए है। इस रेल कोरिडोर को बनाने में 61412 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ इस योजना का पूरे होने में 6 से 8 वर्ष का समय लगेगा। मंत्रालय को सौंपे रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक इस बुलेट ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। मेट्रो संचालन शुरू होने से दिल्ली अमतृसर रूट पर जाने वाले लोग बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़ें

image