
बुराड़ी कांड: इस सदस्य को अब मिलेगा ऐसा सम्मान, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते
नई दिल्ली। देश की बहुचर्चित बुराड़ी कांड में पुलिस ने करीब-करीब अपना फाइल बंद कर दिया है। 11 लोगों की मौत की गुत्थी पूरी तरह नहीं सुलझ सकी। वहीं, अब परिवार के 12वें सदस्य यानी वफादार कुत्ते की मौत हो गई। जानाकारी के मुताबिक, 22 जुलाई की शाम कुत्ते की हार्ट अटैक से मौत हो गई। लेकिन, इस सदस्य को बहुत बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है।
कुत्ते को मिलने जा रहा है बड़ा सम्मान
गौरतलब है कि बुराड़ी कांड के बाद टॉमी को नोएडा के सेक्टर-55 में कुत्तों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल की क्लीनिक में लाया गया था। यहां टॉमी का इलाज चल रहा था और यहीं 22 जुलाई को उसकी मौत हो गई। अब इस संस्था के संस्थापक संजय महापात्रा ने फैसला लिया है कि वो टॉमी के नाम पर नोएडा में जानवरों के लिए फ्री ओपीडी खोलेंगे। इस तरह से किसी के भी नाम पर किसी संस्था का नाम होना काफी सम्मान की बात है। ऐसे में बुराड़ी जैसी घटना के परिवार का सदस्य ऐसा सम्मान पाए तो यह काफी बड़ी बात है।
अचानक बिगड़ी तीबयत और हो गई मौत
यहां आपको बता दें कि सामाजिक संस्था हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल में टॉमी का इलाज चल रहा था। जब से टॉमी को नोएडा लाया गया था उसकी तबीयत खराब चल रही थी। हालांकि, उसकी तबियत में सुधार होने लगा था। उसने खेलना भी शुरू कर दिया था। लेकिन रविवार को अचानक ही टॉमी को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। टॉमी की मौत के साथ ही भाटिया परिवार की आखिरी निशानी भी खत्म हो गई। लेकिन, इस घटना ने देश को झकझोर दिया। इतना ही नहीं सबके मन में आज भी यही सवाल है कि आखिरकार 11 लोगों की मौत के पीछे का सच क्या है। अब देखना यह है कि आगे इस मामले में कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
Published on:
23 Jul 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
