
एनडीआरएफ की 26 टीमें तैनात।
नई दिल्ली। तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफान बुरेवी के खतरे को देखते हुए गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से इस प्राकृतिक आपदा को लेकर बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की ओर से तमिलनाडु और केरल के लोगों की हर संभव सहायता का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बता दें कि चक्रवाती तूफान बुरेवी के मद्देनजर एनडीआरएफ की 26 टीमें पहले से ही दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में तैनात हैं।
रेड अलर्ट जारी
बता दें कि आज केरल और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा मंडरा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी तूफान के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के पास पहुंचने की आशंका है। चक्रवात के मद्देनजर कन्याकुमारी और केरल में रेड अलर्ट जारी है।
Updated on:
03 Dec 2020 11:21 am
Published on:
03 Dec 2020 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
