
26 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कैडिला फार्मास्युटिकल्स का अहमदाबाद का प्लांट बंद
नई दिल्ली। एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के मरीजों की संख लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं, गुजरात ( Gujarat ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां की दवा कंपनी कैडिला फार्मास्युटिकल्स ( Cadila Pharmaceuticals ) के मैनुफैक्चरिंग प्लांट में 26 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus Positive ) पाए गए हैं। कैडिला का यह प्लांट अहमदाबाद के ढोलका में लगा है। वहीं, कंपनी ने कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित ( Coronavirus Infection ) पाए जाने के बाद प्लांट को बंद कर दिया है। इसके बाद पूरी कंपनी को सैनिटाइज किया जा रहा है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे पायदान पर आता है।
दरअसल, गुजरात कोरोना से पीड़ित लोगों के मामले में हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अब तक 7012 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1709 को डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 725 हो गई है। वहीं, अहमदाबाद में कोविड केसों की संख्या में आए उछाल के बाद सात मई से पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। इसके साथ इमरजेंसी के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां मंगाई गई हैं। यहां सरकार की ओर से आदेश इतने सख्त हैं कि दवाइयों और दूध की दुकानों को भी कुछ ही समय के लिए खोला जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर गुजरात के ही सूरत को भी पूरी तरह से लॉकडाउन किया जाएगा। यहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 750 हो गई है। आपको बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 56,342 हो गयी है। इसमें से 37,916 कोरोना पॉजिटिव हैं। देश भर में अब तक 16,539 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 1886 हो गई है।
Updated on:
08 May 2020 09:08 pm
Published on:
08 May 2020 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
