
इस हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल।
नई दिल्ली। रविवार को कनाडा के अल्बर्टा में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस ( आरसीएमपी ) ने इस बात की पुष्टि की है। आरसीएमपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि निजी हेलीकॉप्टर लगभग 8.50 बजे एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक दंपति और उनके दो बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना की जांच चल रही है।
2016 में भी हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना
बता दें कि सितंबर, 2016 में पूर्वी कनाडा में एक हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। उक्त दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई थी। एक व्यक्ति घायल हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। बिजली के तारों से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर एक तालाब में गिर गया। यह घटना ग्रामीण इलाके में सुबह 4 बजे हुई थी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति जीवित बचा था।
Updated on:
03 Jan 2021 12:11 pm
Published on:
03 Jan 2021 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
