नई दिल्ली। भारत- यात्रा के तीसरे दिन कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो सोमवार को अहमदाबाद स्थित अक्षरधाम मंदिर दर्शन किए। उन्होंने अपनी पत्नी सोफी और बच्चों के साथ ऐतिहासिक मंदिर का दौरा किया। बता दें कनाडाई प्रधानमंत्री शनिवार को भारत पहुंचे। वे 25 फरवरी तक भारत में रहेंगे। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात करेंगे। वीडियो में देखिए परिवार संग कनाडाई प्रधानमंत्री की अक्षरधाम मंदिर का दौरा, जहां उनके बेटे की प्यारी अदाएं आपका मनमोह लेंगी ….